दुकान में आग लगने से हुआ बड़ा हादसा

रिपोर्ट अजीत सिंह पिहानी (हरदोई)- पिहानी बस स्टैंड पर एक बिजली की दुकान पर शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। परिणाम स्वरूप लाखों रुपए के बिजली के उपकरण जलकर राख हो गये। चौकीदार की सूचना पर दुकान मालिक व आस-पास के लोग पहुंचे व आग बुझाई कस्बे में पप्पू बिजली घर पर अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने से चार बैटरी, एलईडी ,डीवीआर, कैमरा ,तार,स्टेबलाइजर, बैटरी चार्जर, इनवर्टर आदि काफी तादाद में और भी बिजली उपकरण जलकर राख हो गये। रात्रि में गश्त कर रहे चौकीदार ने पप्पू बिजली घर से धुआं व आग को देखकर तुरन्त दुकान मालिक पप्पू को फोन पर सूचना दी। पप्पू बिजली घर के ऊपर किराये पर रह रहे कबीर त्रिवेदी ने भी आग लगने की सूचना दुकान मालिक को दी। आसपास के लोग ने मिलकर किसी तरह आग पर काबू पाया। इस दौरान मेन लाइन से बिजली की सप्लाई भी बंद कर दी गयी।