शौच क्रिया हेतु गये किसान की पैर फिसलने से तालाब में डूबकर हुई मौत परिजन शोकाकुल

रिपोर्ट- अजीत सिंह कछौना(हरदोई) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा गौहानी मैं मंगलवार को रामविलास चौरसिया 59 वर्ष की शौच क्रिया जाते समय गांव के किनारे स्थित तालाब में पैर फिसल कर गिरने से डूबकर मृत्यु हो गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बताते चलें कि कोतवाली की ग्राम सभा गौहानी निवासी किसान रामविलास पुत्र पुन्नी उम्र 59 वर्ष मंगलवार को गांव के बाहर स्थित तालाब के किनारे शौच क्रिया हेतु गया था जहां पर तालाब में पैर फिसलने से वह डूब गया। चीख़-पुकार से गांव वाले आ गए। लेकिन तालाब काफी गहरा होने की कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका। इस हादसे से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक किसान के चार बच्चे हैं। कुछ दिनों बाद उसकी बेटी राधा की शादी होने वाली है। इस हादसे से परिवार के ऊपर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों ने आपातकाल नम्बर 112 व कछौना पुलिस को इस घटना की सूचना दी। ग्रामीणों की मदद से तालाब से किसान का शव निकाला जा सका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है उपजिलाधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक के परिवार को दैवी आपदा के तहत आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी।