बीटीसी प्रशिक्षुओं को नम आंखों के साथ दी गयी विदाई

पाली(हरदोई)- नगर पाली के नत्थन बानो बाबू खां जनता डिग्री कॉलेज में सोमवार को बर्ष 2017 के बीटीसी प्रशिक्षुओं को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने की बधाई देते हुए नम आंखों के साथ विदाई दी गयी। इस विदाई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मा. बाबू खां(कॉलेज संस्थापक व विधायक), विशिष्ट अतिथि हाजी कादिर अली( बब्बन) रहे। नगर पाली के नत्थन बानो बाबू खां जनता डिग्री कॉलेज में सोमवार को वर्ष 2017 के बीटीसी प्रशिक्षुओं को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने की बधाई देते हुए नम आंखों के साथ विदाई दी गयी। विदाई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज संस्थापक व विधायक मा. बाबू खां व विशिष्ट अतिथि के रूप में हाजी कादिर अली( बब्बन) मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सोनू त्रिवेदी ने किया। बीटीसी के बच्चों द्वारा आये हुए अतिथियों व समस्त डिग्री कॉलेज व इण्टर कॉलेज के शिक्षकों का माल्यार्पण व रोली वन्दन तथा उपहार देकर का सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कॉलेज संस्थापक मा. बाबू ने सभी बच्चों को अच्छे से पढ़ाई करके अपने भविष्य को उज्जवल बनाने की कामना करते हुए सभी बच्चों को विदाई दी। इस अवसर पर सरताज खां (प्रबंधक डिग्री कॉलेज), विदाई कार्यक्रम अध्यक्ष सरफराज खां( प्रबंधक इण्टर कॉलेज), कॉलेज प्रधानाचार्य/ संचालक - फुरकान खां, एच ओ डी - शिवमोहन बाजपेयी, रफाकत,शाहनवाज,बीटीसी स्टॉफ - अंकित बाजपेयी, आदर्श पांडेय, देवेंद्र,प्रशान्त कुमार" पी.के",जयकिशोर, कमल, सहित समस्त इण्टर कॉलेज स्टॉफ व छात्र छात्राये आदि मौजूद रहे।