पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी ने चप्पे चप्पे पर रखी नजर

पाली ( हरदोई ) पाली नगर में शानिवार को राम जन्मभूमि व बाबरी मस्जिद को लेेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गये फैसले के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कस्बे में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने फ्लैग मार्च निकाला । कस्बे में माहौल शांतिपूर्ण रहा । शनिवार को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद मामले में दिये गये फैसले के मद्देनजर पाली नगर के मुख्य मार्गों सहित संकरी गलियों में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने फ्लैग मार्च निकाला । भारी पुलिस फोर्स की कस्बे में चहलकदमी से माहौल शांतिपूर्ण रहा । किसी भी प्रकार की अप्रिय या माहौल बिगड़ने की कोई घटना सामने नहीं आयी । लोगों ने सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत शांतिपूर्ण तरीके से किया । कस्बे के लोग भाईचारे के साथ पूर्ववत मिलते दिखे । पुलिस फोर्स एवं प्रशासन द्वारा निकाले गये फ्लैग मार्च में उपजिलाधिकारी सवायजपुर कपिल देव यादव भी मौजूद रहे । अंत में पुलिस उपाधीक्षक शाहाबाद उमाशंकर सिंह भी पहुंचे । इंस्पेक्टर के निर्देश पर नगर में चौकीदारों की टुकडियां भी गस्त करती दिखी । इंस्पेक्टर धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि नगर में अराजकतत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है, किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे उसके लिए व लगातार जायजा ले रहे हैं । फ्लैग मार्च पुलिस थाने से प्रारंभ हुआ जो बस स्टैंड, मेन मार्केट, बरगद चौराहा होते हुए नगर के कई मुख्य मार्गों से निकाला गया। फ्लैग मार्च में पुलिस फोर्स के साथ दंगा नियंत्रण एवं बचाव के संसाधन दिखे । एसडीएम और संसाधनों से लैस इंस्पेक्टर धर्मेंद्र प्रताप सिंह, उपननिरीक्षक अबरार हुसैन, नीरज बघेल, कांस्टेबल राजीव गोस्वामी, श्रृवण तिवारी, सुनील कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहा ।