पनकी पुलिस ने तेल के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ कर चार को किया गिरफ्तार

कानपुर। पनकी थाना क्षेत्र मे वर्षों से चला आ रहा तेल के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ कर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पेट्रोल डीजल के कई कैन बरामद हुआ है।

डीआईजी/एसएसपी महोदय द्वारा कानपुर नगर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे एसपी पश्चिम एवं सीओ कल्यानपुर के कुशल नेतृत्व मे पनकी थानाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह व अापूर्ति विभाग की टीम, हमराह पुलिस बल के साथ स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के गोदाम के पीछे कालोनी मे झाड़ियों मे हिन्दुस्तान पेट्रोलियम एवं इंडियन आयल डिपो के पेट्रोल व डीजल के टैंकरों से पेट्रोल व डीजल निकालकर एकत्र कर ग्राहकों को बेचने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये अभियुक्तों ने अपना नाम आशीष पुत्र प्रकाश नारायण थाना अंचलगंज, धर्मेन्द्र पुत्र कल्लू थाना अंचलगंज, सुरेन्द्र पुत्र सरवन थाना चौबेपुर, छोटे पुत्र जयपाल निवासी चौडगरा जिला फतेहपुर बताया है। इनके चार अन्य साथी मौके से फरार हो गये। पुलिस ने इनके कब्जे से 1850 लीटर डीजल, 1550 लीटर पेट्रोल कुल 3400 लीटर व नगद 15500 रूपये, एक ट्रैक्टर टाली, 33 ड्रम व 8 कैन व अन्य समान बरामद किया है। पनकी थानाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गये चारो अभियुक्त पेट्रोल व डीजल चोरी कर ग्राहकों को कम दामों पर बेचने का समाज विरोधी काम करते हैं। भौतिक व आर्थिक लाभ हेतु पेट्रोल व डीजल बेचने के अपराधी है जो विगत 20 वर्षों से पेट्रोल/ डीजल चोरी जैसा जघन्य अपराध कारित करते हैं। चारों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए बाकी के फरार साथियों की तलाश की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम मे पनकी थानाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह,एमआईजी चौकी प्रभारी विपिन कुमार बघेल, पनकी मंदिर चौकी प्रभारी अनिल कुमार तोमर, रफीक खान क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, कु0 अपराजिता पूर्ति निरीक्षक, हे0 का0 विमलेश कुमार,का0 नंदकिशोर, का0 अनिल कुमार, का0 टीकम सिंह, का0 अवलेन्द्र सिंह, का0 सत्यपाल सिंह शामिल रहे।