लॉरेंस बिश्नोई गैंग के करीब 91 लाख रुपये की नकदी व एक कार बरामदगी मामला, 7 ओर आरोपियों को किया गिरफ्तार

खबर श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर से है यहां रंगदारी व अवैध वसूली के मामले में रायसिंहनगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस प्रकरण में करीब 91 लाख रुपये की नकदी व एक कार बरामदगी सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इस मामले में अब तक कुल 11 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पूरी कार्रवाई अनुसंधान अधिकारी एएसपी भंवरलाल के नेतृत्व में की गई। मामले में पुलिस ने बताया कि पूर्व में गिरफ्तार चार आरोपियों से पूछताछ करते हुए जयमल, निवासी 32 पीएस सांवतसर, जयपाल निवासी 32 पीएस सांवतसर, मनीष निवासी सूरतगढ़, घनश्याम निवासी वार्ड नंबर 04 सूरतगढ़, बलविंद्र उर्फ विनोद निवासी 44 आरबी हाल 12 पीएस, मनीष शर्मा उर्फ मानविन्द्र निवासी महादेववाली हाल निवासी 465 आरडी पुलिस थाना छतरगढ व साहिल निवासी कुम्हारावाली को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि साहिल उर्फ शन्टी व अक्षय दोनों आरजू बिश्नोई व लोरेन्स गैंग के लिये काम करते है तथा लोगों को जान से मारने की धमकी देकर संगठित आपराधिक गैंग बनाकर फिरौती वसूल कर फिरौती की रकम कुलदीप कुमार व उसके पुत्र योगेश के पास मनीष बिश्नोई निवासी सूरतगढ के मार्फत पहुंचाते है जिसे कुलदीप कुमार व योगेश आरजू बिश्नोई व साहिल उर्फ शन्टी के गुर्गो तक ऑनलाईन/ऑफलाईन माध्यमों से फरारी काटने व हथियार खरीदने के लिए राशि पहुंचाते है। जब्तशुदा अवैध राशि आरजू बिश्नोई व साहिल उर्फ शन्टी के द्वारा वसूल की गई फिरौती की रकम पाई गई जो गिरफ्तार आरोपी अलग अलग तरीके से सहयोग करके एक संगठित आपराधिक गैंग बनाकर, आपराधिक षडयंत्र कर लोगों को जान से मारने की धमकी देकर फिरौती तथा रंगदारी वसूल करना पाया। फिलहाल पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है तथा मामले में आगे की जांच जारी है। पुलिस ने आरोपियों को 7 जनवरी तक रिमांड पर लिया है।