Chandauli News:कड़ाके की ठंड में वनवासियों को राहत, कंबल व मिष्ठान वितरण,महुआ बाबा आश्रम में हुआ आयोजन,

विधायक कैलाश खरवार व प्रदेश कार्य समिति सदस्य ने किया वितरण

संवाद न्यूज एजेंसी

राजदरी।क्षेत्र के जमसोतीं स्थित महुआ बाबा आश्रम में सेवा भारती काशी प्रांत द्वारा शुक्रवार को वनवासी परिवारों के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कड़ाके की ठंड को देखते हुए आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य जरूरतमंद वनवासियों को राहत पहुंचाना रहा।कार्यक्रम का शुभारंभ चकिया विधायक कैलाश खरवार एवं प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुरेन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया।इसके उपरांत आश्रम परिसर में वनवासी परिवारों के बीच कंबलों का वितरण किया गया। कंबल पाकर वनवासी परिवारों के चेहरों पर राहत और संतोष साफ नजर आया।

इस अवसर पर विधायक कैलाश खरवार ने कहा कि कड़ाके की ठंड में वनवासी समाज को राहत पहुंचाना हम सभी का नैतिक दायित्व है। उन्होंने कहा कि सेवा भारती जैसे संगठन बिना किसी भेदभाव के समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सहायता पहुंचाने का सराहनीय कार्य कर रहे हैं।विधायक ने कहा कि सरकार वनवासी क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है।शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल और रोजगार को लेकर कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिससे वनवासी समाज मुख्यधारा से जुड़ सके।वहीं प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि सेवा भारती का मूल उद्देश्य सेवा, समर्पण और संस्कार के माध्यम से समाज को सशक्त बनाना है।उन्होंने कहा कि मानव सेवा ही सच्ची ईश्वर सेवा है और ऐसे कार्यक्रम समाज में आपसी सहयोग और भाईचारे की भावना को मजबूत करते हैं।कंबल वितरण के बाद उपस्थित ग्रामीणों एवं वनवासी परिवारों के बीच मिष्ठान का भी वितरण किया गया।मिष्ठान पाकर बच्चों और बुजुर्गों में विशेष उत्साह देखने को मिला।आयोजकों ने बताया कि इस प्रकार के सेवा कार्य आगे भी लगातार जारी रहेंगे।

कार्यक्रम में चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष संदीप गुप्ता आशु, राघवेंद्र सिंह संतोष, सभासद उमेश चौहान, बादल सोनकर,आत्मन सिंह,राजन सिंह,संतोष सिंह राठौर, राहुल सोनकर, बादल श्रीवास्तव सहित अनेक जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद रहे।