कालिका पेट्रोलिंग यूनिट एवं एंटी रोमियो स्क्वॉड की समन्वित डिकॉय कार्रवाई सफल, मनचलों में मची अफरातफरी, शहर में सुरक्षा का मजबूत संदेश

श्रीगंगानगर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन के स्पष्ट निर्देशों पर आईपीएस विशाल सुथार CO City के मार्गदर्शन तथा CI सिरकोर के सुपरविजन में कालिका पेट्रोलिंग यूनिट 1 एवं 2 व एंटी रोमियो स्क्वॉड द्वारा एक व्यापक योजनाबद्ध एवं प्रभावी डिकॉय ऑपरेशन संचालित किया गया। यह कार्रवाई हाल ही में शहर में बढ़ते छेड़छाड़, मनचलों की अवैध गतिविधियों और सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े मामलों को लेकर प्राप्त शिकायतों के आधार पर की गई।

कालिका पेट्रोलिंग यूनिट एवं एंटी रोमियो स्क्वॉड प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि बीते कई दिनों से शहर के प्रमुख कॉलेजों, स्कूलों और कोचिंग सेंटरों के आसपास मनचलों द्वारा लड़कियों के साथ छेड़छाड़, पीछा करने, अभद्र टिप्पणियां करने और वाहनों से दबाव बनाने जैसी घटनाओं की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए टीम ने विस्तृत रणनीति बनाई।

जिसके तहत महिला कांस्टेबलों को सादा वस्त्र (प्लेन क्लॉथ) में डिकॉय के रूप में ऐसे स्थानों पर तैनात किया गया जहाँ मनचलों की गतिविधियाँ अधिक देखी जाती थीं। टीम ने संभावित स्थानों पर निरंतर निगरानी रखकर ऑपरेशन को पूरी तरह से गुप्त और पेशेवर तरीके से अंजाम दिया।

डिकॉय ऑपरेशन के दौरान महिला कांस्टेबल से छेड़छाड़ और छींटाकशी करने की कोशिश करते हुए दो मनचले युवक टीम की पकड़ में आ गए। मौके से भागने की कोशिश करने पर टीम ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को एक बाइक सहित दबोच लिया।

इसके बाद दोनों को थाना कोतवाली में ड्यूटी ऑफिसर ASI रमेश चंद्र के सहयोग से विधि सम्मत कार्रवाई के लिये सुपुर्द किया गया, जहाँ उनके विरुद्ध नियम अनुसार प्रकरण दर्ज कर आगे की प्रक्रिया शुरू की गई।

.टीम की त्वरित एवं सटीक कार्रवाई के बाद H-Block और P-Block एरिया के साथ-साथ गोदारा कॉलेज एवं गुरुनानक कॉलेज परिसर के आसपास मनचलों में अचानक अफरातफरी और हलचल देखने को मिली। कई आवारा किस्म के युवक अपने वाहन मोड़कर या छोड़कर गलियों की ओर भागते नजर आए।

टीम की उपस्थिति और कार्रवाई के चलते इन क्षेत्रों में पहले की तुलना में अधिक शांति, सुरक्षा और अनुशासन दिखाई दिया। स्थानीय लोगों और छात्राओं ने भी इस सक्रियता की सराहना की।

प्रभारी सुखदेव सिंह ने आगे बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा टीम द्वारा मनचलों के विरुद्ध विभिन्न स्तरों पर कार्यवाही की जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि पनप न सके।

आने वाले दिनों में सिटी बसों, निजी बसों और तीन पहिया वाहनों में भी डिकॉय ऑपरेशन चलाए जाएंगे जिससे छात्राओं और महिलाओं की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित हो।

साथ ही बाल वाहनों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए तीन पहिया वाहनों की सघन चेकिंग भी की जाएगी।

स्कूलों, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता अभियान भी निरंतर चलाए जा रहे हैं ताकि समाज में सुरक्षा की भावना और अधिक मजबूत हो सके।

प्रभारी सुखदेव सिंह ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि शहर में किरायेदारों के सत्यापन हेतु पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन द्वारा जारी अभियान में सभी नागरिक बढ़-चढ़कर भाग लें। इसके लिए राजकोप सिटीजन एप का उपयोग करें जिसके पंपलेट स्कूलों, कॉलेजों, धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थलों के पास कालिका पेट्रोलिंग यूनिट द्वारा चस्पा किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि यदि किसी क्षेत्र में अवैध गतिविधियों, संदिग्ध व्यक्तियों या असामाजिक तत्वों की आवाजाही अधिक दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें या पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों पर शिकायत दर्ज कराएं। जनता का सहयोग पुलिस की सबसे बड़ी ताकत है।