भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर इंटेलिजेंस विंग के हाथ लगी बड़ी सफलता, ISI एजेंट को किया गिरफ्तार

खबर श्रीगंगानगर से है यहां राजस्थान पुलिस की CID इंटेलिजेंस विंग ने बडी कामयाबी हासिल की है। सीआईडी ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने वाले पंजाब के एक युवक को श्रीगंगानगर से गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार युवक की पहचान प्रकाश सिंह उर्फ बादल (34) फिरोजपुर (पंजाब) के रूप में हई है। श्रीगंगानगर में सैन्य क्षेत्र के आस-पास घूमते पकड़ा गया यह जासूस भारतीय सेना की हर हरकत पर नजर रखकर फोटो- वीडियो पाकिस्तान भेज रहा था।

ISI के संपर्क में था.....

CID इंटेलिजेंस के IG प्रफूल कुमार ने बताया कि प्रकाश सिंह उर्फ बादल मूल रूप से पंजाब के फिरोजपर जिले के गांव भांभा हाजी का रहने वाला है। यह शख्स सोशल मीडिया, खासकर व्हाटसएप के जरिए पाकिस्तान स्थित अपने IS[ हैंडलरों से लगातार संपर्क में था। ऑपरेशन सिंदूर के समय से ही यह ISI के संपर्क में था और राजस्थान, पंजाब व गुजरात में सेना की गतिविधियों, वाहनों की मूवमेंट, सैन्य ठिकानों, सीमा पर बन रहे पूल-सड़क-रेलवे लाइन और नए निर्माण कार्यों की तस्वीरें-वीडियो क्लिक करके पाकिस्तान भेजता था।

गिरफ्तार किये गये पाकिस्तान की ISI एजेंट प्रकाश सिंह उर्फ बादल से खुफिया एजेंसिया गहनता से पूछताछ कर रही है पूछताछ में और भी कई बड़े खुलासे होने की सम्भावनायें है।