कुड़ी भुगतासनी पुलिस थाना में अधिवक्ताओं से हुई अमानवीय घटना के खिलाफ बार संघ ने किया कार्य बहिस्कार 

खबर श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर से है यहां जोधपुर के कुड़ी भुगतासनी हाउसिंग बोर्ड थाने के थानाधिकारी हमीर सिंह भाटी और पुलिसकर्मी नरेन्द्र सिंह द्वारा अधिवक्ता भारत सिंह राठौड़ एवं एक महिला अधिवक्ता के साथ किए गए कथित अमानवीय व्यवहार के विरोध में आज बार संघ के अधिवक्ताओं ने सभी न्यायालयों में कार्य का बहिष्कार किया। बार संघ अध्यक्ष दलजीत सिंह बराड़ ने बताया कि संबंधित एसएचओ और पुलिसकर्मियों के खिलाफ गंभीर आरोप सामने आने से अधिवक्ता समुदाय में गहरा रोष है। उसी के तहत आज न्यायालय परिसर में पूर्ण कार्य बहिष्कार किया गया और आगे की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्य बहिष्कार के कारण अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट, उपजिलाधीश (राजस्व) तथा तहसीलदार न्यायालयों में अधिवक्ताओं ने उपस्थिति दर्ज नहीं करवाई।बैठक में बार संघ उपाध्यक्ष सुभाष गरुड़ा, सचिव कुलदीप सिंह, कोषाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह सहित सभी अधिवक्ता मौजूद रहे।