SIR प्रक्रिया व दिल्ली में 14 दिसंबर को होने वाली महारैली की तैयारीयों को लेकर आज होगी जिला कांग्रेस की बैठक

कांग्रेस पार्टी की श्रीगंगानगर जिला इकाई की बैठक आज 11 बजे नई धानमंडी स्थित ट्रेडर्स एसोसिएशन भवन में होगी। इस बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष और विधायक रूपिंदर सिंह रूबी कुन्नर करेंगे। बैठक में सांसद कुलदीप इंदौरा और प्रभारी जिया उर रहमान भी मौजूद रहेंगे। इस बैठक में 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली महारैली की तैयारियों और SIR प्रक्रिया को लेकर चर्चा होगी। जिला अध्यक्ष द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।

बैठक के मुख्य बिंदु:...

बैठक का उद्देश्य :- 14 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली महारैली की तैयारियों पर चर्चा करना

SIR प्रक्रिया :- मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया की समीक्षा करना

महारैली में भीड़ जुटाने :- जिला अध्यक्ष को आवश्यक दिशा-निर्देश देने के लिए अधिकृत किया गया है

बैठक में सांसद, लोकसभा प्रत्याशी, विधायक, विधानसभा प्रत्याशी और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। यह बैठक कांग्रेस पार्टी की तैयारियों को अंतिम रूप देने और कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।