रील बनाने के लिये टावर पर चढ़ना 2 युवकों को पड़ा भारी, पुलिस ने हिरासत में लिया

खबर श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर से है यहां उस समय हड़कंप मच गया जब दो युवक श्रीगुरुनानक खालसा स्कूल के पुराने परिसर में स्थित आर्मी के बड़े टावर पर चढ़ गए। घटना की जानकारी मिलते ही लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन दोनों युवक तेजी से ऊपर चढ़ते चले गए।

लोगों ने तुरंत 112 नंबर व श्रीकरणपुर थाने में फोन कर सूचित किया। सूचना मिलते ही थाने से पुलिस दल बल सहित मौके पर पहुंच गई। एसआई मालासिंह के नेतृत्व में पुलिस दल ने युवकों को आवाज लगाई लेकिन अत्यधिक ऊंचाई के कारण आवाज उन तक नहीं पहुंच सकी।

इसके बाद पुलिस ने वाहन का सायरन बजाया जिसकी तेज आवाज सुनकर युवकों ने नीचे झांककर पुलिस को देखा उसके बाद पुलिस के इशारे करने पर दोनों युवक धीरे-धीरे नीचे उतरने लगे और करीब आधे घंटे बाद सुरक्षित नीचे आ गए। पुलिस ने दोनों युवकों को मौके से हिरासत में ले लिया।

प्रारंभिक पूछताछ में युवकों ने पुलिस को बताया की वह मोबाईल से रील बनाने के लिये टावर पर चढ़े थे। दोनों युवकों की पहचान वार्ड 2 निवासी 27 वर्षीय संदीप पुत्र मनफूल राम नायक और वार्ड 5 निवासी 18 वर्षीय कुलदीप पुत्र भंवरलाल मेघवाल के रूप में हुई है। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है।