राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

पूरनपुर, पीलीभीत। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विकास क्षेत्र के समस्त उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालय से चयनित तीन-तीन छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। ब्लाक स्तर में विजयी हुए विज्ञान प्रदर्शनी के पांच और क्विज प्रतियोगिता के पांच छात्र अब जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
ब्लाक संसाधन केंद्र पूरनपुर में खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय वीरेन्द्र सिंह के निर्देशन में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय ब्लाक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में क्षेत्रीय विधायक बाबूराम पासवान ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में ब्लाक क्षेत्र के उच्च प्राथमिक व कम्पोजिट विद्यालय के तीन-तीन छात्रों ने प्रतिभाग किया। यह प्रतियोगिता तीन चरणों मे आयोजित हुई। पहले चरण में आए हुए सभी छात्रों ने एक घण्टे की 25 प्रश्नों की बहुविकल्पीय परीक्षा में प्रतिभाग किया। इसके आधार पर सर्वश्रेष्ठ 25 छात्रों को चयनित किया गया। इसके बाद द्वितीय चरण में चयनित 25 छात्रों को रेंडम के आधार पर पांच समूह में बांटा गया। तीसरे चरण में सर्वश्रेष्ठ 10 छात्र ब्लाक स्तर की परीक्षा में चयनित हुए। जिसमें सर्वश्रेष्ठ विज्ञान प्रदर्शनी में पीएमश्री विद्यालय खासपुर के विवेक, उच्च प्राथमिक विद्यालय पताबोझी की संजना देवी, मोहित राज, डगा के अक्षा, निशात बी और क्विज प्रतियोगिता में डगा की निशात बी, टांडा छ्त्रपति के गोपी, नीतेश कुमार, पीएमश्री विद्यालय खासपुर की सृष्टि यादव सुखदासपुर की सायना का ब्लाक स्तर में चयन होने पर अब जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। परीक्षा के समापन पर विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख मानसी अपूर्व सिंह व खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय वीरेन्द्र सिंह ने चयनित हुए सभी छात्रों को प्रमाणपत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया। ब्लाक प्रमुख ने बताया कि ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय, कम्पोजिट विद्यालय और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों के स्वच्छ पानी पीने के लिए आरओ लगवाएंगे। जिन स्कूलों में अभी तक फर्नीचर उपलब्ध नहीं है, वहां पर बच्चों के बैठने के लिए फर्नीचर की व्यवस्था करेंगे। प्रतियोगिता में शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष सूर्यप्रकाश गंगवार, संघर्ष समिति के संतोष कुमार पासवान, सुरेशचंद्र गंगवार, मो. ताहिर खां, वीरसिंह कुशवाहा, पटेल अरुण, विजय शर्मा, प्रभात कुशवाहा, अजय तोमर, महेशपाल सिंह, अवनीश तोमर, वेदप्रकाश, रामसेवक, अवधेश कुमार, ब्रजेश शुक्ला, श्रीकृष्ण, नाजिया खानम, परमजीत कौर आदि मौजूद रहे।