गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री से मिला प्रतिनिधिमंडल -देवस्वरुप पटेल ने सौंपा स्मृति पत्र।

पीलीभीत।
जिले के गन्ना किसानों को बकाया भुगतान न मिलने से नाराज़ किसानों ने एक बार फिर अपनी आवाज़ बुलंद की है। बजाज चीनी मिल बरखेड़ा मकसूदापुर एवं बजाज मिल बरखेड़ा कला द्वारा करोड़ों रुपये का गन्ना भुगतान अब तक न किए जाने से किसान महीनों से परेशान हैं।

गन्ना कृषक भाइयों ने सामूहिक रूप से अपने जनप्रिय सांसद एवं भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री श्री जितिन प्रसाद को ज्ञापन देकर अपनी पीड़ा बताई थी। किसानों ने अपने प्रार्थना पत्र में मांग की थी कि जिन मिलों ने वर्षों से भुगतान नहीं किया, उनके गन्ना क्रय केंद्रों को द्वारकेश निगोही, द्वारकेश फरीदपुर और एलएच शुगर मिल पीलीभीत जैसी विश्वसनीय चीनी मिलों में ट्रांसफर कराया जाए।

किसानों की मांग पर श्री जितिन प्रसाद ने अधिकांश क्रय केंद्रों का ट्रांसफर कराकर किसानों को बड़ी राहत दी है। हालांकि कुछ क्रय केंद्र ? जिनमें घुँघचईया गन्ना क्रय केंद्र बरखेड़ा यासीन समेत कई नाम शामिल हैं ? अब भी पुराने मिलों में बने हुए हैं, जिसके कारण किसानों को भुगतान संबंधी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं।

किसानों का आरोप है कि जिला गन्ना अधिकारी पीलीभीत और सहकारी गन्ना समिति बीसलपुर के सचिव की मनमानी के चलते ये क्रय केंद्र अब तक ट्रांसफर नहीं किए गए हैं। किसानों ने कहा कि कई बार अधिकारियों से मुलाकात के बावजूद उनकी समस्याओं को गंभीरता से नहीं सुना गया।

इसी मुद्दे को लेकर किसान नेता एवं क्रांतिकारी विचार मंच उत्तर प्रदेश के प्रांतीय संरक्षक देव स्वरूप पटेल ने किसानों के प्रतिनिधिमंडल के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद जी को स्मृति पत्र भेजा है। उन्होंने बताया कि यह पत्र उन्होंने व्हाट्सएप के माध्यम से श्री प्रसाद जी, जिलाधिकारी पीलीभीत, गन्ना आयुक्त एवं प्रमुख सचिव गन्ना, उत्तर प्रदेश शासन को भेजा है ताकि शीघ्र समाधान हो सके।

देव स्वरूप पटेल ने कहा कि ?
?गन्ना किसानों की हालत पहले ही खराब है। बाढ़ और मौसम की मार से धान की फसल बर्बाद हुई, अब गन्ने के भुगतान को लेकर किसान त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। हमें भरोसा है कि श्री जितिन प्रसाद जी किसानों के हक में शीघ्र कार्रवाई करेंगे, जैसा उन्होंने पहले बाढ़ राहत पैकेज में किया था।?

उन्होंने बताया कि वे 27 अक्टूबर (सोमवार) को जिलाधिकारी पीलीभीत से मुलाकात कर जिलेभर के किसानों की समस्याओं ? गन्ना भुगतान, नहरों की सफाई, धान क्रय केंद्रों की अनियमितताएं और खराब सड़कों ? पर विस्तार से चर्चा करेंगे।

किसान नेता पटेल ने किसानों और आम जनता से अपील की है कि जो भी व्यक्ति अपनी समस्या जिलाधिकारी के समक्ष उठवाना चाहता है, वह रविवार 26 अक्टूबर की शाम तक अपनी शिकायत व्हाट्सएप 9837551824 के माध्यम से भेज सकता है। उन्होंने कहा कि वे 27 अक्टूबर सुबह 10 बजे श्री सिद्ध पीठ मां यशवंतरी देवी मंदिर, पीलीभीत पर उपस्थित रहेंगे समस्याओं से संबंधित लोग वहां पर समय से पहुंच जाएं धन्यवाद