अज्ञात कारणों से घर में लगी आग,हजारों का सामान जलकर राख

पूरनपुर। गांव में अज्ञात कारणों से रात्रि में एक घर में आग लग गई। जिससे हजारों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।कोतवाली पूरनपुर क्षेत्र के गांव अमरैयाकलां निवासी सुधीर कुमार कुशवाहा के यहां घर में रविवार की रात्रि करीब 8:45 पर कमरे में अज्ञात कारणों से घर में आग लग गई। जिसमें धनतेरस पर खरीदी गई वाशिंग मशीन, इलेक्ट्रॉनिक पंखा, मेज कुर्सी, चारपाई, कपड़े, नगदी, सोने के आभूषण, कपड़े आदि सामान जलकर राख हो गया। वर्षों बाद पहली बार मुश्किल से धनतेरस पर गृह स्वामी ने एक वाशिंग मशीन खरीद पाए। वह भी दो सप्ताह में ही आग में जलकर स्वाहा हो गई। घर आग लगने से गृह स्वामी का हजारों रुपए का नुकसान हो गया। घटना की सूचना तहसील कार्यालय पूरनपुर को दी गई। सूचना पर हल्का लेखपाल ने गांव पहुंचकर घटना स्थल की जांच की।