भटकी हुई वृद्ध महिला को मिला उनका परिवार, सामाजिक कार्यकर्ताओं की पहल से हुआ पुनर्मिलन

पूरनपुर, पीलीभीत।करीब दो महीने पहले रेलवे स्टेशन पर भटकती मिली एक वृद्ध महिला को अब उनका परिवार मिल गया है। सोशल मीडिया और समाजसेवी एवं गौ रक्षक शिवम भदौरिया की मदद से वृद्धा को उनका परिवार मिल सका।जानकारी के अनुसार, बीसलपुर के अभिषेक सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रयास कर महिला के परिवार को ढूंढ निकाला। जांच में पता चला कि महिला का मायका बीसलपुर में है जबकि ससुराल जहानाबाद में। महिला के पति और बेटे का निधन हो चुका है, और वर्तमान में वह अपनी बेटी-दामाद के साथ रहती हैं।जहानाबाद थाने में राहुल अवस्थी और आशु यादव के सहयोग से महिला को उनके परिजनों की सुपुर्दगी में पुलिस की मौजूदगी में सौंप दिया गया। अब वह अपने परिवार के साथ सकुशल रह रही हैं। गौसेवा जिला प्रमुख एवं श्री बालाजी दरबार के सेवादार, राष्ट्रीय बजरंग दल के ठाकुर शिवम सिंह भदौरिया ने इस कार्य में प्रमुख भूमिका निभाई।समाजसेवी शिवम भदौरिया एवं उनकी टीम की चारों तरफ प्रशंसा हो रही है।