प्रधानपाठक दीनबन्धु सिन्हा को प्रान्त स्तरीय कलार समाज द्वारा सम्मानित किया गया

प्राथमिक शाला खरतुली जिला धमतरी के प्रधानपाठक दीनबन्धु सिन्हा को प्रान्त स्तरीय कलार समाज रायपुर द्वारा मिनतारा के सभागार में रविवार को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृट कार्य करने के परिणाम स्वरूप सामाजिक शिक्षा रत्न से सम्मानित किया गया।

इस सम्मान के लिए विद्यालय परिवार, पालकगण, शाला प्रबन्धन समिति के पदाधिकारी गण, इष्ट मित्रो ने बधाइयाँ दिया है। दीनबन्धु सिन्हा को यह सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृट कार्य के लिए दिया गया है ?1;।