कांकेर में चित्रगुप्त भगवान का हर्षोल्लास के साथ पूजन किया गया* 

कांकेर में कायस्थ समाज के भवन में भगवान चित्रगुप्त महाराज की पूजा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कायस्थ समाज के लोगों ने हर्ष और उल्लास के साथ भगवान चित्रगुप्त की पूजा की और कलम दवात का पूजन किया। इस अवसर पर मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया तथा बुजुर्ग लोगों का सम्मान किया गया
पूजा कार्यक्रम के पश्चात, कायस्थ समाज के लोगों ने कलम दवात के साथ लिखने का कार्य शुरू किया। यह आयोजन कायस्थ समाज के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर था, जिसमें उन्होंने अपने आराध्य भगवान चित्रगुप्त की पूजा-अर्चना की और कलम से लेखनी कार्य प्रारंभ किया। इस अवसर पर भजन भी किया गया