कोरबा में भी भगवान चित्रगुप्त की पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया * 


कोरबा, छत्तीसगढ़ में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा 7235 के तत्वाधान में भगवान चित्रगुप्त महाराज की पूजा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कायस्थ समाज के लोगों ने हर्ष और उल्लास के साथ भगवान चित्रगुप्त की पूजा की और कलम दवात का पूजन किया।पूजा कार्यक्रम के पश्चात, कायस्थ समाज के लोगों ने कलम दवात के साथ लिखने का कार्य शुरू किया। यह आयोजन कायस्थ समाज के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर था, जिसमें उन्होंने अपने आराध्य भगवान चित्रगुप्त की पूजा-अर्चना की और कलम से लेखनी कार्य प्रारंभ किया।अखिल भारतीय कायस्थ महासभा 7235 के कोरबा जिला ने बताया कि यह आयोजन कायस्थ समाज के लोगों को एकत्रित करने और उनके बीच एकता और सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए किया गया था।