अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर गुंजा देशभक्ति का जोश, जिला प्रशासन सहित बीएसएफ व सेना के संयुक्त तत्वाधान में गंग महोत्सव में शहीदों को अर्पित किए पुष्प चक्र

- 1971 युद्ध के साक्ष्य म्यूजियम में आकर्षण का बने केंद्र

श्रीगंगानगर स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर तीन दिवसीय गंग महोत्सव के तहत भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर गांव नग्गी में स्थित शहीद स्मारक स्थल व दुर्गा मंदिर प्रांगण में जिला प्रशासन की ओर से शहीदों को समर्पित 'शहादत को सलाम' व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयाेेजन किया गया। कार्यक्रम का आगाज जिला कलेक्टर डॉक्टर मंजू ने फिता काटकर किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक जयदीप बिहाणी थे। इस अवसर पर जिला कलेक्टर व मुख्य अतिथि सहित माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक, पूर्व मंत्री सुरेंद्रपाल सिंह, एडीएम रीना छींपा ने शहीद स्मारक पर शौर्य पुष्प चक्र अर्पित किए। सेना बटालियन द्वारा आर्मी धुन व राष्ट्रगान के साथ शहीदों को सलामी दी गई। कार्यक्रम में पारंपरिक लाेक संस्कृति प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रही । प्रशासनिक अधिकारियाें, जनप्रतिनिधियों व आमजन ने म्यूजियम में सजाई गई शौर्य प्रदर्शनी का अवलाेकन किया। लाेक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर उपस्थितजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। लाेक कलाकारों ने वंदे मातरम,,, संदेशे आते हैं,,, देखो वीर जवानों,,, ए मेरे वतन,,, ए मेरे प्यारे वतन,,, मेरा मुल्क,, दिल दिया है...., मेरा रंग दे बसंती चोला.. सहित देशभक्ति गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। गीतों के माध्यम से पहलगाम घटनाक्रम और ऑपरेशन सिंदूर का मंचन भी किया गया।

जिला कलेक्टर डॉक्टर मंजू ने देश की मिट्टी काे नमन करने व शहीदाें का याद रखने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा की गंगानगर स्थापना दिवस आमजन की सहभागिता तीन दिवसीय कार्यक्रम आयाेजित किए जा रहे हैं जो कि गंगानगर के इतिहास को दर्शाता है। इस मिट्टी को नमन करने, इतिहास और देश के शहीदों को याद रखने की बात कही। कार्यक्रम में लाेक गायिका मंजू बाईसा, विक्की चावला, कमल अरोड़ा व विपिन पथिक ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। मंच संचालन मास्टर कन्हैयालाल जगवानी ने किया। कार्यक्रम में एसडीएम श्योराम, अनूपगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष प्रियंका बेलान, तहसीलदार डॉ.गिरधारी सिंह, बीडीओ राजेंद्र प्रसाद, थाना अधिकारी रामप्रताप वर्मा सहित ब्लॉक के अधिकारी शामिल हुए। गौरतलब है कि इसी के तहत आज 26 अक्टूबर को महाराजा गंगा सिंह चौक व शिवपुर हेड श्रीगंगानगर में तथा 27 को सूरतगढ़ के खेजड़ी धाम हनुमान मंदिर में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की गई।