गोल बाजार में फसाद,अवैध पार्किंग संचालक व जेएमडी मालिक के बीच मारपीट, गहराया विवाद

श्रीगंगानग़र: शहर के मुख्य बाजार गोल बाजार में स्थित प्रसिद्व कपड़ा व्यापारी जेएमडी के संचालक व पब्लिक पार्क में स्थित पार्किंग संचालक के बीच वाहन पार्क करने को लेकर मारपीट हो गई।प्रत्यदर्शियों ने राष्ट्रीय छवि को बताया कि जेएमडी वालों की गोलबाजार स्थित दुकान आरपार है जो पीछे पब्लिक पार्क की तरफ खुलती है। दोपहर को जब दुकान के पीछे की तरफ कपड़ा व्यापारी का पुत्र अपनी गाड़ी ले जाने लगा तो पार्किंग वालों ने रास्ता जाम कर रखा था जिसपर व्यापारी पुत्र ने जाने के लिए रास्ता खोलने की बात कही ,जिस पर पार्किंग संचालक जो कि खान नाम से जाना जाता है ने व्यापारी पुत्र से अभद्रता की जिसपर उनमें बहस हो गई। पार्किंग संचालक खान व उसके तीन चार साथियों ने गुंडागर्दी दिखाते हुए व्यापारी पुत्र पर हमला बोल दिया,जिसे आसपास के लोगों ने शोर मचा कर छुड़वाया ,झगड़े की खबर फैलते ही व्यापारियों में रोष फैल गया।घायल युवक को हस्पताल ले जाया गया है। मामला पुलिस तक पहुंचने पर पार्किंग संचालक ने तुरंत अपने परिवार को बुला कर थाने में छेड़छाड़ का प्रार्थना पत्र दे दिया।ज्ञात रहे राजनीति शह के चलते इस पार्किंग में कई महीनों से अवैध रूप से वसूली हो रही है। सत्ताधारी नेता पार्किंग संचालक के पक्ष में थाने पहुंच गए। जिसे लेकर व्यापारियों में भारी रोष देखने को मिल रहा है। इस अवैध पार्किंग संचालक का पार्किंग को लेकर अक्सर झगड़ा होता रहता है। राजनीति शह के चलते पुलिस भी इसपर हाथ नहीं डालती
स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि दिवाली से कुछ दिन पूर्व एसबीआई कैशियर के साथ भी पार्किंग को लेकर झगड़ा हुआ था जिस पर पार्किंग संचालक ने कैशियर व उसकी गर्भवती पत्नी से मारपीट की थी। पीड़ित दंपति ने थाना में शिकायत दर्ज कारवाई पर पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। यह पार्किंग संचालक खान रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड के पार्किंग वसूली में भी शामिल है। बताया जा रहा कि राजनीति संरक्षण व पुलिस की शह से रोजाना दो लाख से ज्यादा की वसूली होती है।