मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना की अंतिम तिथि बढ़ाई

राज्य सरकार द्वारा श्रीगंगानगर जिला प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक लि. श्रीगंगानगर के ऋणियों की मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना 2025-26 की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2025 से बढ़ाकर 31 दिसम्बर 2025 कर दी गई है।

श्रीगंगानगर जिला प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक के सचिव ने बताया कि उक्त योजनान्तर्गत 30 सितम्बर 2025 तक भूमि विकास बैंक के बकाया ऋण की आंशिक राशि जमा करवा चुके पात्र ऋणी सदस्यों के लिए शेष राशि जमा करवाने तथा अभी तक पूर्णतः वंचित पात्र ऋणी सदस्यों के लिए योजना की तिथि 30 सितम्बर 2025 से बढ़ने के उपरान्त 31 दिसम्बर 2025 तक बकाया ऋण राशि जमा करवाकर योजना का लाभ उठा सकते है।
मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना 2025-26 योजनान्तर्गत एक जुलाई 2024 को अवधिपार हो चुके ऋणी सदस्य यदि अपना मूल ऋण निर्धारित समय पर चुकाते हैं, तो उन्हें ब्याज अथवा अन्य व्यय से शत-प्रतिशत छूट प्रदान की जाएगी।