दिनदहाड़े एक युवती से मोबाइल लूटने का प्रयास

श्रीगंगानगर जिले में एक युवती से केसरीसिंहपुर की 3 नं चुंगी के पास सड़क पर पैदल जा रही थी तभी पीछे से आ रहे एक स्पलेंडर मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों ने युवती के हाथ में पकड़े हुए मोबाइल फोन को चलती हुई बाइक से लूटने का प्रयास किया। लेकिन वह मोबाइल लूटने में विफल रहे। युवक बच कर फरार हो गए। युवती के साथ इतनी तेजी से घटी घटना के कारण वह भी अचंभे में पड़ गई।

गौरतलब है कि कभी जिला मुख्यालय पर चैन स्नेचिंग, महिलाओं के साथ लूट, चलती बाइक से मोबाइल लूटना, या किसी को कोई हथियार दिखाकर लुट करने की खबरें सुनने में मिलती थी लेकिन अब छोटे शहरों व कस्बों में भी ऐसी घटनाएं दिन दहाड़े होने लग गई है।

सावधानी बरते....

अपने आसपास अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें।