ऑटो खराब हुआ तो चालक ने छात्रों से लगवाया धक्का, वीडियो हुआ वायरल।

कांकेर :छत्तीसगढ़ के कांकेर से एक बार फिर स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में छोटे-छोटे बच्चे खराब ऑटो को सड़क पर धक्का लगाते नजर आ रहे हैं। यह घटना कांकेर के घड़ी चौक की बताई जा रही है। जिसने स्कूली बच्चों की सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े कर दिये है। जानकारी के अनुसार, यह ऑटो 15 अक्टूबर को खराब हो गया था। इस वाहन में क्षमता से अधिक बच्चे सवार थे, जिसके चलते ऑटो बीच सड़क पर बंद पड़ गया। इसके बाद चालक ने ऑटो में बैठे छात्रों से ही धक्का लगवाया। यह नजारा देखकर राहगीरों ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर साझा कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। जिसने इस मामले में बड़ी बहस छेड़ दी है।

गौरतलब है कि फरवरी 2023 में कोरर में हुए सड़क हादसे में भी ओवरलोड ऑटो में सवार कई स्कूली छात्रों की मौत हो गई थी। उस हादसे के बाद प्रशासन ने ऐसे वाहनों पर कार्यवाही की बात कही थी, लेकिन तीन साल बाद स्थिति फिर वैसी ही दिखाई दे रही है। इस मामले में लोगों का कहना है कि यदि प्रशासन समय पर सख्त कदम नहीं उठाता, तो ऐसी घटनाएं किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती हैं। फिलहाल, स्थानीय लोगों ने ऑटो चालक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। जिसको लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है।