निजी बस ने 2 वर्षीय बालक को कुचला, हुई मौत

श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर क्षेत्र के गांव करनीसर में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 2 वर्षीय बालक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बालक घर से बाहर भागा और निजी बस के पिछले हिस्से से टकरा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे तुरंत निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

? घटना के मुख्य बिंदु....:

- बालक की उम्र :- 2 वर्ष

- घटना का कारण :- निजी बस की टक्कर

- घटना स्थल :- रायसिंहनगर के गांव करनीसर

- मृत्यु का कारण :- गंभीर चोट लगने से

- कार्रवाई :- समेजाथाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

ऐसे हादसों से बचने के लिए जरूरी है कि वाहन चालक सावधानी से वाहन चलाएं और बच्चों की सुरक्षा का ध्यान रखें। साथ ही, परिजनों को भी बच्चों पर नजर रखनी चाहिए ताकि वे घर से बाहर न निकल सकें।.