हरदोई में ट्रक ड्राइवर की ईंट से कूचकर हत्या, कपड़े खरीदकर घर लौट रहा था, रास्ते में पुरवा बाजीराव गांव के पास हुई हत्या

हरदोई जिले के बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र में एक ट्रक ड्राइवर की बेरहमी से हत्या कर दी गई। बुधवार सुबह पुरवा बाजीराव गांव के पास खड़ंजे पर उसका शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान अतरौली थाना क्षेत्र के बड़सरा गांव निवासी परशुराम सिंह उर्फ पप्पू (40) के रूप में हुई है, जो अविवाहित था और ट्रक चलाता था।
पुलिस के अनुसार, परशुराम के सिर और चेहरे पर ईंट से कूचने के गहरे निशान पाए गए हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला कि मंगलवार शाम वह अपने साथी देशराज शर्मा (निवासी पचकोहरा) के साथ बाइक से कोथावां गया था। दोनों ने वहां शराब पी और कपड़े खरीदे। इसके बाद दोनों घर लौटने के लिए निकले, लेकिन रास्ते में पुरवा बाजीराव गांव के पास बिहारी नामक व्यक्ति के मकान के पास परशुराम की हत्या कर दी गई।
बुधवार सुबह एक ग्रामीण ने खड़ंजे पर शव देखा और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर बेनीगंज कोतवाल ओमप्रकाश सरोज, कल्याणमल चौकी प्रभारी रामबली सिंह, फॉरेंसिक टीम और उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) मार्तंड प्रकाश सिंह और सीओ हरियावां अजीत कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले के खुलासे के लिए तीन टीमें (बेनीगंज पुलिस, सर्विलांस और एसओजी) गठित की हैं।
सीओ अजीत कुमार सिंह ने बताया कि प्रथमदृष्ट्या प्रतीत हो रहा है कि हत्या ईंट से की गई है। कुछ संदिग्धों को चिन्हित किया गया है और उनकी तलाश जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों की पुष्टि होगी।