हरदोई में मुठभेड़ के दौरान 25 हजार का इनामी गैंगलीडर गिरफ्तार, बाएं पैर में गोली लगने से घायल, संयुक्त रूप से पुलिस टीम ने की कार्रवाई

हरदोई। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 हजार रुपये के इनामी गैंगलीडर विकास पुत्र विजय निवासी ग्राम श्यामतगंज गौटिया थाना सदर बाजार जनपद शाहजहांपुर को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए सीएचसी शाहाबाद में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, थाना प्रभारी पाली द्वारा आरोपी विकास व उसके 9 साथियों के खिलाफ थाना पाली पर मुकदमा अपराध संख्या 360/25 धारा 2/3 उ.प्र. गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986 के तहत दर्ज किया गया था। यह गैंग चोरी, अवैध शराब बिक्री और अन्य आपराधिक गतिविधियों में लिप्त था।
सोमवार रात को थाना शाहाबाद और थाना पाली पुलिस की संयुक्त टीम को सूचना मिली कि इनामी गैंगलीडर विकास आगमपुर पावर हाउस के पास कुरसैली रोड पर अपने साथियों का इंतजार कर रहा है। पुलिस टीम के पहुंचते ही विकास भागने लगा और खुद को घिरा देखकर पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें विकास के बांए पैर में गोली लग गई।
घटनास्थल से पुलिस ने एक अवैध तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस और दो खोखा बरामद किए हैं।
सहायक पुलिस अधीक्षक/सीओ शाहाबाद आलोक राज नारायण ने बताया कि आरोपी पर विभिन्न थानों में कुल 19 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस की सतर्कता से इनामी गैंगलीडर की गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराध पर नकेल कसने में मदद मिलेगी।