हरदोई में दबंगों ने पत्रकार पर बोला हमला, असलहे से फायरिंग का प्रयास, जान से मारने की धमकी भी दी

हरदोई जिले के टड़ियावां थाना क्षेत्र में खबर कवरेज के दौरान एक पत्रकार पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, पत्रकार मोहम्मद आदिल बुधवार शाम मुजफ्फरपुर गांव से रिपोर्टिंग करने टड़ियावां थाने जा रहे थे। इसी दौरान हर्रई नहर पुल के पास पहले से घात लगाए बैठे दबंगों ने उन पर हमला कर दिया।
पीड़ित पत्रकार ने बताया कि खनुआ खेड़ा मजरा अलीशाबाद निवासी कईमुद्दीन उर्फ पप्पू, हामिद, शहजादे, जमील, शानू और चार अज्ञात हमलावरों ने हमला किया। बताया गया कि कईमुद्दीन के पास बंदूक, जमील के पास तमंचा और अन्य के पास लाठी-डंडे थे। आदिल पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया, लेकिन गोली मिस हो गई। इसके बाद जमील ने बाकी हमलावरों से कहा कि ?आज आदिल अकेला है, इसे खत्म कर दो।?
इस पर सभी आरोपियों ने घेरकर हमला करने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर मौजूद ग्रामीणों के ललकारने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। हमले से दहशत का माहौल फैल गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पत्रकार आदिल ने थाने में लिखित शिकायत दी, जिसके बाद पुलिस ने नामजद आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। टड़ियावां थाना पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।