हरदोई में गैस सिलेंडर विस्फोट से हड़कंप, मां और दो बेटियां गंभीर रूप से झुलसी, मकान की दीवार गिरी

हरदोई। सुरसा ब्लॉक क्षेत्र के हडहा गांव में सोमवार रात गैस सिलेंडर में हुए जोरदार विस्फोट से एक परिवार समेत गांव में हड़कंप मच गया। हादसे में मां और दो बेटियां गंभीर रूप से झुलस गईं, जबकि पूरा मकान ढह गया और गृहस्थी जलकर राख हो गई।
जानकारी के मुताबिक, हडहा गांव निवासी राजेश सिंह उर्फ राजा बाहर रहकर फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं। घर पर उनके पिता नत्था सिंह, मां नीलम सिंह, पत्नी रीना सिंह और दो बेटियां रागिनी व राधिका रहती हैं। नीलम सिंह के अनुसार, रात करीब नौ बजे पूजा के बाद दीपक जलाया गया था। थोड़ी देर बाद अचानक रसोई में रखे गैस सिलेंडर में जोरदार धमाका हुआ और आग की लपटें पूरे मकान में फैल गईं। विस्फोट इतना भीषण था कि दीवारें तक गिर गईं और ईंटें खेतों तक जा पहुँचीं।
धमाके के समय रीना सिंह और उनकी दोनों बेटियां कमरे में थीं, जो आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गईं। ग्रामीणों ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और घायलों को किसी तरह बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस और 112 टीम ने सभी घायलों को कछौना सीएचसी भेजा, जहां उनका इलाज जारी है।
हालांकि राजस्व टीम अभी तक मौके पर नहीं पहुंची है, लेकिन अनुमान है कि लाखों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई है। गांव में इस घटना के बाद अफरा-तफरी और दहशत का माहौल है।