हरदोई में भाई ने भाई को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, 500 रुपए और शराब को लेकर हुआ विवाद, मां को पिटता देखकर उठाया कदम

हरदोई। जिले के सांडी थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव में सोमवार देर रात एक दर्दनाक वारदात हुई, जहां मामूली विवाद में एक भाई ने अपने ही सगे बड़े भाई की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि नीरज ने अपनी मां से शराब पीने के लिए 500 रुपए मांगे थे। मां द्वारा पैसे देने से मना करने पर नीरज ने गुस्से में आकर उनकी पिटाई शुरू कर दी।
इसी बीच छोटा भाई रवि किशन मौके पर पहुंचा और उसने मां को बचाने की कोशिश की। दोनों भाइयों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि रवि किशन ने गुस्से में आकर लाठी-डंडों से नीरज पर हमला कर दिया। पिटाई के दौरान नीरज गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलने पर थाना प्रभारी राकेश यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और आरोपी रवि किशन को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के समय आरोपी शराब के नशे में था। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दोनों भाइयों के बीच शराब को लेकर पहले भी विवाद होते रहे हैं।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि नशे की लत ने एक परिवार को तबाह कर दिया, जिसने भाई को भाई का दुश्मन बना दिया।