कृषि मंत्री फिर पहुंचे श्रीगंगानगर, खाद एंव बीज व्यापारियों में मचा हड़कंप

श्रीगंगानगर में कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की छापेमार कार्रवाई की खबर है, जहां वे नकली खाद और बीज के खिलाफ बड़ा खुलासा करने वाले हैं। पिछले दिनों उन्होंने बीकानेर में नकली उर्वरक फैक्ट्रियों पर छापा मारा था और 64 हजार बोरी नकली उर्वरक जब्त किया था। इस कार्रवाई के बाद अब वे श्रीगंगानगर में सक्रिय हैं और संभावित रूप से श्रीकरणपुर में भी कार्रवाई कर सकते हैं।

*कृषि मंत्री की कार्रवाई के मुख्य बिंदु....*

- नकली खाद और बीज के खिलाफ कार्रवाई:- डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने बीकानेर और अब श्रीगंगानगर में नकली खाद और बीज के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।

-छापेमारी और जब्ती:- बीकानेर में 64 हजार बोरी नकली उर्वरक जब्त किए गए थे, और श्रीगंगानगर में भी ऐसी ही कार्रवाई की थी और अब श्रीकरणपुर में भी कार्रवाई हो सकती है।

- किसानों की शिकायत:- किसानों ने नकली बीज की शिकायत की थी, जिसके बाद मंत्री ने फिर कार्रवाई करने का फैसला किया है।

- व्यापारियों में हड़कंप:- श्रीकरणपुर के खाद और बीज व्यापारियों में संभावित कार्रवाई को लेकर हड़कंप मचा हुआ है।

मंत्री की इस कार्रवाई से नकली खाद और बीज के कारोबार पर नकेल कसने की उम्मीद है, और किसानों को सही उत्पाद मिलने की संभावना बढ़ गई है।