जैसलमेर बस अग्निकांड से सबक लेगा प्रशासन या सुविधा शुल्क लेकर बारूद के ढेर पर होगा श्रीकरणपुर का बाजार

जैसलमेर में हुए बस अग्निकांड से सबक लेगा प्रशासन या सुविधा शुल्क के दम पर श्रीगंगानगर जिले के उपखण्ड श्रीकरणपुर के बाजार की सुरक्षा दीपावली के त्यौहार पर बारूद के ढेर पर होगी? यह सवाल आज हर नागरिक के मन में कौँध रहा है।

आपको बता दे श्री करनपुर में दीपावली के त्योहार पर लगने वाली पटाखों की दुकानों के लिए निर्धारित जगह तो गवर्नमेंट सीनियर हायर सेकेंडरी स्कूल में है लेकिन हर बार पुलिस प्रशासन सुविधा शुल्क लेकर के श्रीकरणपुर के बाजार में भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में ही पटाखों के ढेर लगाने की छूट दुकानदारों को दे देता है। प्रशासन द्वारा इस बार भी लाइसेंसधारी पटाखा दुकानदारों को पटाखे लगाने की जगह तो गवर्नमेंट सीनियर हायर सेकेंडरी स्कूल ही निर्धारित की गईं है लेकिन पटाखा व्यवसाई शहर से दूर दुकानें लगाने के लिये सहमत नहीं है। नगरपालिका ईओ संदीप बिश्नोई पटाखा व्यवसाईयों से 2 बार बैठक कर चुके लेकिन कोई बात नहीं बनी।

दूसरी तरफ आज पुलिस के CO संजीव चौहान की अध्यक्षता में CLG सदस्यों, पुलिस मित्रों और पटाखा व्यवसाईयों की बैठक पुलिस थाना परिसर में सम्पन्न हुई जिसमें पटाखा व्यवसाईयों को बाजार में ही अग्रवाल धर्मशाला की खाली पड़ी जगह पर दुकानें लगाने अनुमति देने का प्रस्ताव पुलिस व नगरपालिका द्वारा दिया गया किन्तु पटाखा व्यवसाईयों ने पुरानी धानमंडी के पिड़ो में पटाखों की दुकाने लगाने की अनुमति देने की बात कही जिस पर नगरपालिका EO संदीप बिश्नोई, CO संजीव चौहान ने दुकानदारों को कहा कि अगर पुरानी धानमंडी के दुकानदारों को एतराज नहीं हुआ तो ही धानमंडी के पिड़ो में पटाखों की दुकानें लग पाएंगी।

नागरिकों का मानना है कि अगर पुरानी धानमंड़ी में पटाखों की दुकानें लगाई जाती है तो भी सुरक्षा व्यवस्था तार-तार हो जायेगी क्यों की पुरानी धानमंड़ी भी बाजार के भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में ही है।

अब देखना होगा की नगरपालिका व पुलिस प्रशासन पटाखा व्यवसाईयों को कौनसी जगह दुकानें लगाने के लिये निर्धारित की जाती है। या फिर गत वर्षों की तरह पुलिस नागरिकों की सुरक्षा को ताक पर रखते हुये सुविधा शुल्क लेकर श्रीकरणपुर के बाजार को बारूद के ढेर पर बैठाती है?