फतेहपुर सीकरी में मनाई गई महर्षि वाल्मीकि जयंती, सुंदरकांड पाठ के साथ किया गया पूजन।

साजिद उस्मानी/फतेहपुर सीकरी। नगर पालिका परिषद फतेहपुर सीकरी द्वारा आज महर्षि भगवान वाल्मीकि जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर मोतिबाग स्थित महर्षि भगवान वाल्मीकि मंदिर में पूजा-अर्चना एवं सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। सुंदरकांड का बाचन मनीष पाराशर एवं हर्षित पाण्डेय द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के दौरान अम्बेश अग्रवाल, चंद्रभान अग्रवाल, आर. आई. जितेश कुमार, जे.ई. वैभव श्रीवास्तव, जे.ई. मोनू सिंह, सफाई नायक नरेश वाल्मीकि, सोनू वाल्मीकि, चौधरी नितेश कुमार, चौधरी भूपेंद्र सिंह, सपना टैगोर, नेहा धाकड़, कोमल धाकड़, आँचल, गुलजार, उषा माथुर सहित नगर पालिका परिषद के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

सभी ने मिलकर महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई तथा उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।