गांधी जयंती पर आदर्श नगर पालिका परिषद में कार्यक्रम आयोजित।

साजिद उस्मानी/फतेहपुर सीकरी​​​​​, 02 अक्टूबर 2025 (गुरुवार)।

गांधी जयंती के अवसर पर आदर्श नगर पालिका परिषद कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 156वीं जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं पूर्व चेयरमैन मो. इस्लाम ने गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की के चित्र का अनावरण किया।

इसके उपरांत बस स्टैंड स्थित गांधी जी की मूर्ति पर फूलमाला अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। इस दौरान गांधी जी के मूल संदेश "रघुपति राघव राजाराम, पतित पावन सीताराम, ईश्वर अल्लाह तेरे नाम, सबको सन्मति दे भगवान" का पाठ कर उपस्थित जनसमूह ने राष्ट्रपिता को याद किया।

कार्यक्रम में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर सभासद गण व पालिका परिषद का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।