○ जा को राखे साईयां मार सके ना कोय।

  1. महरौनी - हम बात कर रहे हैं जिला ललितपुर के तहसील महरौनी के ग्राम चौकी कि ।
    ग्राम चौकी में प्रवेंद्र तनय प्रमोद उम्र 1.5 बर्ष अपने मामा सतेंद्र तनय फूलचंद्र के दो मंजिला मकान पर खेलते खेलते नीचे गिर गया, जिसे नीचे गिरता देख सभी लोग घबरा गए और नीचे गिरते ही तुरंत आनन फानन में बच्चे कि मां अनीता और मामा सतेंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महरौनी लाये , सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महरौनी में कहने लगे कि बच्चा दोमंजिला मकान से नीचे गिरा जब से वह कुछ भी नहीं बोल रहा है और सुट्ट पड़ा हुआ है।
    जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर ने जैसे ही बच्चे को देखा बच्चा जोर से रोने लगा डॉक्टर ने देखते हुए कहा कि बच्चा को कुछ भी नहीं हुआ है आप निस्फिक्र होकर घर जाएं। जो खरोंचें हैं उनके लिए में कुछ दवा दे रहा हूं जिसे खिला देना।
    तब बच्चे कि मां को कुछ अच्छा लगा और अपने बच्चे को लेकर अपने घर रवाना हो गई।