पश्चिम रेलवे द्वारा गांधीधाम-सियालदह स्‍पेशल ट्रेन के फेरे विस्‍तारित

पश्चिम रेलवे द्वारा त्?योहारी सीज़न के दौरान यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए गांधीधाम-सियालदह स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्?तारित किया गया है। इस ट्रेन का विवरण निम्नानुसार है।

ट्रेन संख्या 09437 गांधीधाम-सियालदह स्पेशल जिसे 08 अक्टूबर 2025 तक अधिसूचित किया गया था उसे अब 12 नवंबर, 2025 तक विस्तारित किया गया है। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09438 सियालदह-गांधीधाम स्पेशल जिसे 11 अक्टूबर 2025 तक अधिसूचित किया गया था उसे अब 15 नवंबर, 2025 तक विस्तारित किया गया है।ट्रेन संख्?या 09437 के विस्तारित फेरों की बुकिंग 26 सितम्?बर, 2025 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी।