भारत के रेलवे स्टेशन पर पहली बार: अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर उबर की पहली साझेदारी

भारत के रेलवे स्टेशन पर पहली बार: अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर उबर की पहली साझेदारी

यात्रियों के लिए बेहतर कनेक्टिविटी और निर्बाध गतिशीलता

अहमदाबाद मंडल, पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को सुगम एवं सुरक्षित लास्ट माइल कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने की दिशा में अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर भारतीय रेल ने उबर, जो भारत का अग्रणी राइड-हेलिंग प्लेटफॉर्म है, के साथ एक महत्वपूर्ण साझेदारी की है। यह पहल उबर का भारत में किसी रेलवे स्टेशन पर पहला एकीकरण है और यात्री सुविधा के क्षेत्र में एक नया मानक स्थापित करती है।मंडल रेल प्रवक्ता ने विस्तृत माहिती देते हुए बताया की, अहमदाबाद रेलवे स्टेशन, जो देश का सातवाँ सबसे बड़ा स्टेशन है, प्रतिदिन लगभग 1.2 लाख यात्रियों को सेवाएँ प्रदान करता है और वर्ष 2053 तक इसकी क्षमता 3 लाख यात्रियों प्रतिदिन तक पहुँचने का अनुमान है। इस सहयोग का उद्देश्य यात्रियों की गतिशीलता को और सुविधाजनक बनाना तथा यात्रा अनुभव को बेहतर करना है।इस पहल के अंतर्गत उबर को स्टेशन परिसर के एक निर्धारित पार्किंग क्षेत्र का उपयोग दिया गया है, जो सीधे स्टेशन के मुख्य फुट-ओवर ब्रिज (FOB) से जुड़ा हुआ है। यह एकीकृत व्यवस्था यात्रियों और ड्राइवरों दोनों के लिए सुगम एवं सुरक्षित पहुँच सुनिश्चित करती है तथा स्टेशन के प्रवेश और निकास पर भीड़-भाड़ को कम करती है।यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन पर ऑन-ग्राउंड टीमें एवं सहायता सेवाएँ उपलब्ध कराई गई हैं, जिनके माध्यम से यात्री आसानी से उबर की सेवाएँ प्राप्त कर सकते हैं। इस व्यवस्था से जहाँ यात्रियों को विश्वसनीय और सुविधाजनक परिवहन उपलब्ध होगा, वहीं ड्राइवरों को भी अधिक यात्रा अवसर मिलेंगे।यह साझेदारी भारतीय रेल की मल्टीमॉडल इंटीग्रेशन को सुदृढ़ बनाने और यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएँ उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जो सरकार की आधुनिक, कुशल और यात्री-अनुकूल रेलवे अवसंरचना की दृष्टि के अनुरूप है।