नवहीं पेट्रोल पंप को लेकर विवाद गहराया, जलाशय पाटने का आरोप – किसानों में आक्रोश

चंदौली।सदर ब्लॉक के नवहीं गांव स्थित पेट्रोल पंप को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। ग्रामीणों का आरोप है कि वर्षों पहले यहां सरकारी जलाशय और नाला पाटकर अवैध रूप से पेट्रोल पंप का निर्माण किया गया। इस कब्ज़े का सीधा असर किसानों पर पड़ रहा है, जिनकी हर साल कई एकड़ फसल पानी में डूब जाती है।

स्थानीय किसानों का कहना है कि उन्होंने तहसील दिवस से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों तक बार-बार शिकायत की, लेकिन केवल औपचारिक कार्रवाई कर मामले को टाल दिया गया।

किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी बात नहीं सुनी गई तो वे मुख्यमंत्री तक गुहार लगाएंगे। उनका कहना है कि योगी सरकार पर उन्हें भरोसा है और उन्हें उम्मीद है कि न्याय जरूर मिलेगा

ग्रामीणों ने मांग की है कि विवादित पेट्रोल पंप को हटाकर जलाशय और नाले को मुक्त कराया जाए। साथ ही दोषी अधिकारियों की भूमिका की जांच कर कार्रवाई की जाए और किसानों को डूबी हुई फसल का उचित मुआवज़ा दिया जाए।