ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने पत्रकारों के हित में मुख्यमंत्री के नाम डीएम को सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

चंदौली।ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन इकाई चंदौली के जिलाध्यक्ष आनंद प्रताप सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को संगठन के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में संगठन ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत पत्रकार समाज और शासन-प्रशासन के बीच सेतु का काम करते हैं। इसके बावजूद उन्हें मूलभूत सुविधाओं और सुरक्षा से वंचित रहना पड़ रहा है। पत्रकारों पर हो रहे फर्जी मुकदमे गंभीर चिंता का विषय हैं, जिन्हें तत्काल वापस लिया जाना चाहिए। साथ ही संगठन ने यह भी मांग की कि भविष्य में यदि किसी पत्रकार के खिलाफ कोई शिकायत आती है, तो उस पर मुकदमा दर्ज करने से पहले जिला स्तर के किसी राजपत्रित पुलिस अधिकारी से निष्पक्ष जांच कराई जाए। इससे पत्रकारों पर अनावश्यक दबाव और उत्पीड़न की स्थिति खत्म होगी।

सात सूत्रीय मांगों में पत्रकारों को *मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना* में शामिल करने, आकस्मिक दुर्घटना की स्थिति में पत्रकारों को आर्थिक मदद उपलब्ध कराने, पत्रकार आवास योजना लागू करने, राज्य व केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का लाभ देने, प्रेस परिषद और मीडिया काउंसिल के गठन के माध्यम से पत्रकारिता को सशक्त करने तथा पेंशन व्यवस्था लागू करने की बातें शामिल हैं।

संगठन ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ हैं और उनके हितों की रक्षा किए बिना लोकतंत्र मजबूत नहीं हो सकता। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने सरकार से मांग की कि पत्रकारों की सुरक्षा, सम्मान और सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

ज्ञापन सौंपने के दौरान संगठन के कई पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।