न्यू धानमंडी मजदूर यूनियन के चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न, डाबला चुने गये अध्यक्ष 

खबर श्रीगंगानगर के उपखण्ड श्रीकरणपुर से है यहां श्याम लाल डाबला न्यू धानमंडी मजदूर यूनियन श्रीकरणपुर के नए अध्यक्ष चुने गए हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुरेंद्र ईटकाण को 57 मतों से हराया। श्याम लाल डाबला को 186 वोट मिले, जबकि सुरेंद्र ईटकाण को 129 वोट मिले। तीसरे प्रत्याशी सुंदर डाबला को केवल 43 वोट मिले और 5 वोट अवैध घोषित किए गए।

निर्वाचित होने के बाद श्याम लाल डाबला के समर्थकों ने डीजे की धुन पर नाचते-गाते विजय जुलूस निकाला। यह जानकारी चुनाव अधिकारी एडवोकेट कृष्ण पृथि ने दी।