संस्था के माध्यम से महिलाओं को किया गया जागरूक।

सुरेरी- मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान और वेलस्पन फाउंडेशन फॉर हेल्थ एंड नालेज के सहयोग से बृहस्पतिवार को रामपुर ब्लॉक के भदखिन
ग्राम पंचायत में जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओ और किशोरियों को यौन संचारित रोग, प्रजनन पाठ संक्रमण रोग और प्रजनन पथ सक्रमण एनेमिया पोषण और माहवारी स्वच्छता के बारे में लगभग 75 से 80 लोगो को जागरूक किया गया जिसमे सामाजिक कार्यकत्री पूजा भारती जी ने बताया की अगर गांव की महिलाए और किशोरियां जागरूक हो जाएंगी तो आने वाला जनरेशन भी जागरूक होगा और गांव की महिलाओ और किशोरियां अपने मुद्दे पर खुल बात करने में सक्षम होंगी तो गांव व जिला एनेमिया पोषण,माहवारी स्वच्छता से जागरूक होंगा तो देश का विकास होंगा l
इस कार्यक्रम में गांव की आशा ,समूह सखी, प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर उमाशंकर फिल्ड फेसिलेटर पूजा भारती आदि लोग उपस्थित रहे।