जौनपुर में शाही ईदगाह कमेटी ने किया मरकजी सीरत कमेटी चुनाव प्रक्रिया का ऐलान

जौनपुर यूपी।
शहर की शाही ईदगाह कमेटी की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज में बताया गया है कि मरकजी सीरत कमेटी के सदर के चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है,तमाम अंजुमन,अखाड़े और सजावट कमेटियों की मांग पर यह कदम उठाया गया है,क्योंकि शहर की अंजुमन अखाड़े और सजावट कमेटियां लगातार चुनावी प्रक्रिया के तहत सदर के चुनाव की मांग कर रही थीं।

कमेटी प्रबंधन ने जानकारी दी है कि अब तक कुल 52 कमेटियों के शपथ पत्र देकर चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा लेने की ख्वाहिश जाहिर की है, जिन कमेटियों ने अभी तक अपना शपथ पत्र जमा नहीं किया है,उनसे ईदगाह कमेटी ने अनुरोध किया है कि वे कल 20 अगस्त 2025, बुधवार दोपहर 2 बजे तक शपथ पत्र जमा कर दें, इसके बाद चुनाव प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा और निर्वाचित सदर का औपचारिक ऐलान किया जाएगा।

कमेटी ने यह भी स्पष्ट किया है कि जिन कमेटियों ने अपना अधिकार शाही ईदगाह कमेटी को सौंप दिया है, उनका चुनाव शाही ईदगाह कमेटी की देखरेख में ईदगाह परिसर में ही कराया जाएगा।