सबरहद जन सेवा केंद्र जिले में रहा अव्वल,संचालक को प्रशस्ति पत्र देकर जिलाधिकारी ने..

शाहगंज जौनपुर

स्थानीय थाना क्षेत्र के सबरहद गांव स्थित मिनी सचिवालय भवन में संचालित कम्युनिटी सर्विस सेंटर संचालक मोहम्मद शाकिर को कलेक्ट्रेट सभागार में एक कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी जौनपुर दिनेश चंद्र द्वारा सम्मानित किया गया,जिलाधिकारी ने बताया कि किसान सम्मान निधि का लाभ लेने हेतु किसान रजिस्ट्री को अनिवार्य किया गया है,इसलिए किसानों को जल्द से जल्द गांव में लगने वाले शिविर या जन सेवा केंद्र पर जाकर इसका रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है।

इसी क्रम ने जनपद के सभी गांवों में संचालित जन सेवा केंद्रों पर यह कार्य किया जा रहा है जिसमें मॉडल न्याय पंचायत सबरहद के पंचायत भवन स्थित जन सेवा केंद्र के संचालक शाकिर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया,इस दौरान मोहम्मद शाकिर ने बताया कि पंचायत भवन पर जन सेवा केंद्र के माध्यम से लगातार वो किसानों को जागरूक कर रहे हैं और शासन की मंशा के अनुसार सरकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीण भारत तक पहुंचाने की लगातार कोशिश में रहते हैं।

इस अवसर पर सबरहद ग्राम प्रधान मुकेश राजभर ने बताया कि पंचायत भवन के माध्यम से गांव के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है,हफ्ते में एक दिन चौपाल लगाई जा रही है जहां ग्रामीणों की हर समस्या को पंचायत स्तर पर हल करने की कोशिश की जा रही है।