खेतासराय में जेड स्क्वायर कंप्यूटर एकेडमी का उद्घाटन, रोजगार और आत्मनिर्भरता को मिलेगा बढ़ावा

खेतासराय (जौनपुर): कस्बे के सरवर मार्केट में बुधवार को जेड स्क्वायर कंप्यूटर एकेडमी का भव्य उद्घाटन हुआ। चेयरमैन वसीम अहमद ने फीता काटकर सेंटर का शुभारंभ किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि यह कंप्यूटर सेंटर युवाओं को रोजगार दिलाने में सहायक सिद्ध होगा।

वसीम अहमद ने बताया कि सेंटर पर नए जमाने के कोर्स जैसे कंप्यूटर स्किल्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की शिक्षा दी जाएगी, जो छात्रों के लिए रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने खासतौर पर बालिकाओं के आत्मनिर्भर बनने में इस सेंटर की अहमियत पर जोर दिया।

कंप्यूटर सेंटर के संचालक जैगम ने बताया कि संस्थान में आधुनिक तकनीकी कोर्स उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे छात्रों को नवीनतम तकनीकी ज्ञान मिलेगा।

इस उद्घाटन समारोह में आजम अशरफी, शमीम अहमद, खालिद गयासुद्दीन, मोहम्मद सलमान, मनीष गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।