साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस आंशिक निरस्त रहेगी

साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस आंशिक निरस्त रहेगी

पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल पर महेसाणा-पालनपुर सेक्शन में धारेवाड़ा?छापी स्टेशनों के बीच इंजीनियरिंग कार्य हेतु ब्लॉक के चलते साबरमती-जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस आंशिक निरस्त रहेगी। जिसका विवरण इस प्रकार है.

18 सितंबर 2025 की ट्रेन संख्या 14822 साबरमती-जोधुपर एक्सप्रेस साबरमती और आबूरोड के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।

17 सितंबर 2025 की ट्रेन संख्या 14821 जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस आबूरोड और साबरमती के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।