सीआईएसफ इकाई पनकी कैंप में नेत्र चिकित्सा शिविर संपन्न

महेश प्रताप सिंह

कानपुर। पनकी पावर हाउस सीआईएसफ कैंप में सोमवार को सीआईएसफ के जवानों व परिवार के सदस्यों का सफल नेत्र प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पनकी तापीय विस्तार परियोजना के महाप्रबंधक विजय बहादुर के द्वारा शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सीआईएफ के उप कमांडेंट अनुपम त्रिपाठी के नेतृत्व में लगाया गया। मुख्य अतिथि पनकी महाप्रबंधक के द्वारा आई कैंप लगाने का अनुरोध किया गया आपके द्वारा बताया गया कि जब तक मजदूर व कर्मचारी की समस्या बढ़ नहीं जाती या तकलीफ नहीं होती है तब तक वह डॉक्टर के पास नहीं जाते हैं इसलिए उनके लिए शिविर लगाकर उनकी आंखों का निशुल्क परीक्षण कराया जाना उनके हित में होगा। सीआईएफ डिप्टी कमांडेंट अनुपम त्रिपाठी के द्वारा शिविर की सराहना करते हुए आगे भी इसी तरीके के अन्य चिकित्सीय शिविर लगाने के लिए संगठन से सहयोग की अपेक्षा की, साथ ही अग्नि सुरक्षा जागरूकता शिविर करने के लिए सहयोग करने की बात कही, शिविर में 100 से अधिक नेत्र परीक्षण किया गया। कार्यक्रम का संचालन आशुतोष वाजपेई करते हुए आगे भी इसी तरीके से कैंप लगाने का आश्वासन दिया है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सहायक उप कमांडेंट विजय यू, सहायक कमांडेंट अग्नि आदित्य कुमार ,इंस्पेक्टर एग्जीक्यूटिव अवधेश कुमार ,आरक्षित निरीक्षक सरिता नेगी ,प्रधान आरक्षक एबीपी गुप्ता ,प्रधान आरक्षक रविंदर यादव ,आरक्षक पटेल टी भाई आदि लोग उपस्थित रहे।