पश्चिम रेलवे चलाएगी गांधीधाम-सियालदह और भावनगर टर्मिनस-शकूर बस्ती (दिल्ली) के बीच साप्ताहिक स्‍पेशल ट्रेनें

पश्चिम रेलवे चलाएगी गांधीधाम-सियालदह और भावनगर टर्मिनस-शकूर बस्ती (दिल्ली) के बीच साप्ताहिक स्?पेशल ट्रेनें

पश्चिम रेलवे द्वारा दिवाली और छठ पूजा फेस्टिवल सीज़न के दौरान यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए गांधीधाम-सियालदह और भावनगर टर्मिनस-शकूर बस्ती (दिल्ली) के बीच विशेष किराये पर साप्ताहिक स्?पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी। विवरण इस प्रकार है:

ट्रेन संख्या 09437/09438 गांधीधाम-सियालदह-गांधीधाम स्पेशल (08 फेरे)

ट्रेन संख्या 09437 गांधीधाम-सियालदह स्पेशल 17 सितंबर 2025 से 8 अक्टूबर 2025 तक प्रति बुधवार गांधीधाम से 18.25 बजे प्रस्थान करेगी तथा तीसरे दिन 16.15 बजे सियालदह पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09438 सियालदह - गांधीधाम स्पेशल 20 सितंबर 2025 से 11 अक्टूबर 2025 तक प्रति शनिवार सियालदह से 05.15 बजे प्रस्थान करेगी तथा तीसरे दिन 02.00 बजे गांधीधाम पहुंचेगी।

मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन सामाख्याली, ध्रांगध्रा, अहमदाबाद, छायापुरी, रतलाम, भवानी मंडी, रामगंज मंडी, कोटा, गंगापुर सिटी, बयाना, ईदगाह, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, भभुआ रोड,सासाराम, डेहरी ओनसोन, अनुग्रह नारायण रोड, गया, कोडरमा, हजारी बाग, पारसनाथ, एनएससी बॉस गोमो, धनबाद, आसनसोल, दुर्गापुर एवं बर्द्धमान स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी-2 टियर, एसी-3 टियर स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

ट्रेन संख्या 09257/09258 भावनगर टर्मिनस?शकूर बस्ती स्पेशल (22 फेरे)

ट्रेन संख्या 09257 भावनगर टर्मिनस?शकूर बस्ती स्पेशल 19 सितंबर 2025 से 28 नवंबर 2025 तक प्रति शुक्रवार भावनगर टर्मिनस से 13.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10:35 बजे शकूर बस्ती पहुँचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09258 शकूर बस्ती?भावनगर टर्मिनस स्पेशल 20 सितंबर 2025 से 29 नवंबर 2025 तक प्रति शनिवार शकूर बस्ती से 13:15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10.45 बजे भावनगर टर्मिनस पहुँचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में भावनगर परा, सिहोर, धोला, बोटाद, लींबड़ी, सुरेंद्रनगर गेट, विरमगाम, महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, गांधी नगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, गुड़गांव और दिल्ली कैंट स्टेशनों पर रुकेगी।

इस ट्रेन में एसी-2 टियर, एसी-3 टियर, एसी-3 टियर (इकोनॉमी), स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच होंगे।

ट्रेन संख्?या 09437 और 09257 की बुकिंग 16 सितंबर, 2025 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी।