जनरल कोच में यात्रियों को गुमराह करने वाले फर्जी टीटीई को पकड़ा

जनरल कोच में यात्रियों को गुमराह करने वाले फर्जी टीटीई को पकड़ा

रेलवे सहायता पोर्टल पर प्राप्त शिकायत रेफरेंस संख्या 2025090702344 के अनुसार, गाड़ी संख्या 16613 के जनरल कोच में वडोदरा से अहमदाबाद के बीच एक व्यक्ति द्वारा स्वयं को टीटीई बताकर यात्रियों को गुमराह करने की सूचना प्राप्त हुई थी।इस शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेते हुए अहमदाबाद मंडल के वाणिज्य विभाग से उप स्टेशन अधीक्षक (Dy.SS/Comm) सचिन जादव एवं टिकट चेकिंग स्टाफ राजेश ने तत्परता, सतर्कता एवं दक्षता का परिचय देते हुए आरपीएफ स्टाफ के सहयोग से उस संदिग्ध व्यक्ति को अहमदाबाद स्टेशन पर तत्काल पकड़ लिया।प्रारंभिक पूछताछ में उक्त व्यक्ति ने अपना नाम अमन प्रकाश बताया, किंतु वह कोई वैध रेलवे पहचान पत्र प्रस्तुत करने में असमर्थ रहा। मामले की गंभीरता को देखते हुए उसे GRP अहमदाबाद को आवश्यक कानूनी कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया।उप स्टेशन अधीक्षक (वाणिज्य) सचिन जादव, टीटीई राजेश एवं आरपीएफ अहमदाबाद द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई, सतर्कता एवं यात्रियों की सुरक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता अत्यंत सराहनीय है।