फिरोजाबाद प्रेस क्लब का भव्य सम्मान समारोह और विपिन कुमार का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया

फिरोजाबाद, 2 सितंबर 2025 (मंगलवार)।फिरोजाबाद प्रेस क्लब का नेशनल एक्सप्रेस राष्ट्रीय हिंदी दैनिक की टीम द्वारा एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मिथिलेश डिजिटल एक्स-रे सेंटर, निकट मक्खनपुर चौराहा, फिरोजाबाद में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में नेशनल एक्सप्रेस की टीम ने फिरोजाबाद प्रेस क्लब के पत्रकारों को सम्मानित किया। समारोह का विशेष आकर्षण रहा?जिला ब्यूरो नेशनल एक्सप्रेस के वरिष्ठ पत्रकार विपिन कुमार का जन्मदिन, जिसे फिरोजाबाद प्रेस क्लब परिवार ने हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया।

इस अवसर पर मौजूद पत्रकारों ने विपिन कुमार को जन्मदिन की शुभकामनाएँ दीं और उनके पत्रकारिता योगदान की सराहना की। सभी पत्रकारों ने आपसी सहयोग और एकता को मजबूती देने का संकल्प लिया, जिसे फिरोजाबाद की पत्रकारिता जगत के लिए प्रेरणादायक माना गया।

समारोह के दौरान क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई और फिरोजाबाद प्रेस क्लब की भावी योजनाओं पर भी विचार-विमर्श किया गया।