बारिश में भी सांसद अक्षय यादव पहुँचे गढ़ी पांडे, काजल हत्याकांड पीड़ित परिवार को दिलाया न्याय व मदद का भरोसा

फिरोजाबाद।थाना रजावली के गढ़ी पांडे गाँव में 27 अगस्त को हुई मासूम काजल की हत्या प्रकरण को लेकर रविवार सुबह करीब 10 बजे फिरोजाबाद सांसद अक्षय यादव पीड़ित परिजनों से मिलने पहुँचे। खास बात यह रही कि जब सांसद गाँव पहुँचे उस समय तेज बारिश हो रही थी, इसके बावजूद वे भीगते हुए मृतका के परिजनों से मिले और उनका दुख-दर्द साझा किया।

सांसद ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद प्रदान की और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि परिजनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी तथा दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए हर स्तर पर प्रयास किया जाएगा। साथ ही उन्होंने उच्चाधिकारियों से वार्ता कर परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग भी उठाई।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष रामसेवक, सतेंद्र बघेल, महाराज सिंह धनगर, डॉ. रामवीर सिंह, कमलेश यादव, इंदुमती यादव और डॉ. रूमा यादव समेत बड़ी संख्या में समाजवादी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। सांसद ने प्रशासन से अपील की कि आरोपितों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित परिवार को शीघ्र न्याय दिलाया जाए।